मात्र ₹11,000 डाउन पेमेंट का अपने घर लाइए चमचमाती नई E-Bike, देती है150Km की रेंज..

Revolt RV400 BRZ Electric Bike : अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट उतना नहीं है कि जितने में आप एक नई बाइक को खरीद सके, तो आज हम आपके लिए मार्केट में आई एक नई बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आप केवल ₹11000 की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. दरअसल, हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वो Revolt Motors की Revolt RV400 BRZ है. जिसके बारे में आगे हम जानते हैं..

बैटरी और रेंज

नई रिवोल्ट RV400 BRZ में कंपनी ने इसे 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा है. वहीं इसके रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह इको मोड में 150Km, नॉर्मल मोड में 100Km और स्पोर्ट मोड में 80Km तक की रेंज कवर है. इसके अलावा इसमें लगी बैटरी को 0-100% चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लग जाता है.

RV400 BRZ के फीचर्स

नई Revolt RV400 BRZ में इंस्ट्रूमेंटेशन, डिजिटल डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इस बाइक में इग्निशन के लिए स्टैंड उठाने और कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की दिया गया है और ये 1 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. वहीं अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो आप रिवोल्ट मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 हजार रुपए में लाएं घर

Revolt RV400 BRZ Electric Bike को कंपनी ने मार्केट में 1.32 लाख रुपए एक्स शोरूम है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 11,499 रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी लीडरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.