Hyundai मार्केट में उतारी 631Km की रेंज वाली ये E-Car, जानें- खरीदने पर कितनी पड़ेगी EMI…

Hyundai IONiQ 5 Car : आजकल भारतीय मार्केट में SUV का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आप Hyundai IONiQ 5 कार को बिना डाउन पेमेंट किये Rs 1,02,540 Per Month EMI पर घर ला सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं हर किसी के पास कार लेने के लिए पर्याप्त बजट नहीं होता इसीलिए EMI Plans बाजार में ले गए हैं ताकि छोटे से छोटे लोग भी अपनी ड्रीम कार खरीद सके।

अगर आप एक Hyundai की कार लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम Hyundai IONiQ 5 कार की कीमत, EMI कैलकुलेटर, रेंज, इंजन, पावर और लोन Period के बारे में जानेंगे।

Hyundai IONiQ 5 कार EMI कैलकुलेटर

Hyundai IONiQ 5 Car कार की EMI की बात करी जाए तो 1,02,540 रुपए पर महीने से चालू हो जाती है और इसका लोन पीरियड 60 Months का होता है जो की @9.8% Interest रेट पर देना होता है और1,02,540 Per Month तब देने होते हैं जब आपका लोन अमाउंट Rs.48,48,492 हो। हर एक वेरिएंट का अलग लोन अमाउंट होता है और अलग EMI Cost होती है।

Hyundai IONiQ 5Rs1,02,540 Per Month
लोन Period60 Months
@Loan % Interest रेट @9.8% Interest
लोन अमाउंटRs.48,48,492
वेरिएंटसब वेरिएंट के लिए अलग है EMI Cost

Hyundai IONiQ 5 कार की कुछ खास बातें

अगर Hyundai IONiQ 5 कार की बैटरी की क्षमता या पावर की बात करी जाए तो यह दमदार बैटरी के साथ आती है जो की 72.6 kWh है और साथ में दमदार इंजन दिया गया है जो कि 1580 CC का है। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो यह Ex-Showroom प्राइस पर 46.03 Lakh रुपए से शुरू होकर 49.53 लाख रुपए तक जाती है। Hyundai IONiQ 5 कार को चार्ज करने में 6 Hours लगता है और 631 Km/Charge की रेंज देती है।