iVOOMi : अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपका बजट कम है तो अब iVOOMi ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो आम आदमी के बजट में है। आइये जानते है 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जो 1 लाख रुपये se कम में आते है….
iVOOMi JeetX ZE फीचर्स
इसमें आपको ब्लूटूथ दिया गया है जिसके द्वारा कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न में टर्न इंडिकेटर, रियल टाइम बेसिस दूरी के फीचर्स भी दिए गए है।
बैटरी और रेंज
ये स्कूटर 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन्स में मिलेगा और इसमें 8 कलर ऑप्शन भी दिए गए है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में आपको 170 किमी की रेंज देगा।
कीमत
iVOOMi के JeetX ZE की कीमत 79,999 रुपये है जो किसी भी आम आदमी के बजट में है।
अन्य सस्ते स्कूटर :
OLA S1X Price
इसकी कीमत 69,999 रुपये (एक्स शोरूम) है जो आपको 2kWh बैटरी से 95 किमी और 3kWh बैटरी से 143 किमी की रेंज देता है।
OLA S1X Plus Price
इसमें 3kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 151 किमी रेंज देता है और इसकी कीमत 89,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Okinawa R30 Price
Okinawa के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें दी गई बैटरी आपको सिंगल चार्ज में 60 किमी की रेंज देती है, जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज होती है।
Hero Electric Atria LX Price
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी भी 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने पर आपको 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 77,690 रुपये (एक्स शोरूम) है।