पुरानी गाड़ी पर शानदार डील के लिए देखें 5 वेबसाइट, Loan और EMI का भी मिलेगा ऑप्शन

Best Website for Used Cars : हमारे देश में अब सेकंड हैंड और यूज्ड कार का मार्केट काफी ज्यादा बढ़ चुका है। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ज्यादा बजट नहीं होता और वह नई कार नहीं खरीद सकते। इसलिए वह यूज की हुई कार खरीदते हैं जो उन्हें कम कीमत में मिल जाती है।

इसके लिए आजकल इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट भी है। इसके साथ ही आपको इन कारों पर लोन से लेकर EMI तक की सुविधा भी मिलती है। इसमें धोखाधड़ी भी नहीं होती है। अगर आप भी एक अच्छी और पुरानी कार खरीदना चाहते है तो ये वेबसाइट आपके काम आ सकती है।

ये है पुरानी कार बेचने वाली वेबसाइट

  1. Spinny (सभी ब्रांड की कारें)
  2. cars24 (सभी ब्रांड की कारें)
  3. Mahindra First choice (सभी ब्रांड की कारें)
  4. Maruti True value (सिर्फ मारुति की कारें)
  5. CarDekho (सभी ब्रांड की कारें लेकिन आपको पुरानी कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो। आइये जानते है कि पुरानी कार खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?

कार के सभी कागज चेक करें

पुरानी कार खरीदने से पहले इसकी RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें। इसके अलावा पिछले 2 से 3 साल का नो क्लेम बोनस ट्रैक करें और हमेशा ओरिजनल डॉक्यूमेंट ही चेक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाड़ी करें स्टार्ट

गाड़ी को स्टार्ट कर बोनट पर हाथ रखकर टेंपरेचर चेक करना चाहिए। गाड़ी का टेंपरेचर सही है तो कोई बात नहीं लेकिन टेंपरेचर ज्यादा है तो ऐसी गाड़ी को कभी ना खरीदें और डील को रद्द कर दें। इसके अलावा वाइब्रेशन की दिक्कत को भी चेक कर लेना चाहिए।

गाड़ी चलाकर जरूर देखें

पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और आराम से व ध्यान से चलाएं। ड्राइव के दौरान यह चेक करें कि इंजन से कोई आवाज़ तो नहीं आ रही, सस्पेंशन, क्लच, ब्रेक और गियर शिफ्टिंग को चेक करें।