मार्केट में तहलका मचाने आ रही 400cc वाली ये नई धांसू Bikes, जानें- कीमत और फीचर्स…

Upcoming Bikes : 2024 और 2025 में Bajaj, KTM, Triumph द्वारा घरेलू बाजार में 400cc मोटरसाइकिल पेश की जाएगी। इनमें से कुछ मॉडल का भारत और विदेशी सड़कों पर पहले ही टेस्ट किया जा चुका है। आइये आपको बताते है इन नए मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी….

Triumph Thruxton 400cc

Triumph ने पहले भारतीय बाजार और वैश्विक बाजार में Speed 400 और Scrambler 400X को प्रेस कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर ली है और अब सेमी-फेयर्ड वेरिएंट के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक नई Thruxton 400cc लॉन्च करने जा रही है। इसमें 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा।

KTM 390 Adventure और 390 RC

नेक्स्ट जनरेशन KTM 390 को विदेश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। लेकिन इसके ऑफिशियल डेब्यू से पहले आधिकारिक तौर पर KTM 390 एडवेंचर को लॉन्च करने की संभावना है। ये Royal Enfield Himalayan 450 को टक्कर देगी। इसके साथ हो KTM 390 RC को भी लॉन्च किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन दोनों में आपको 399cc लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो ड्यूक 390 में है। कंपनी इन दोनों का ही EICMA इवेंट में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। इसके बाद जल्द ही भारत में भी पेश किया जायेगा।

Bajaj RS 400

Bajaj ऑटो अब Pulsar NS400 Z के बाद अपने 400cc सेगमेंट को बढ़ाना चाहती है और संभावना है कि ये RS 200 का पूरी तरह से फेयर्ड 400 cc वर्जन हो सकता है, जो कि फ्लैगशिप पल्सर मॉडल बन सकता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2 लाख के करीब हो सकती है।