Maruti Swift Discount : Maruti Swift कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और इसे अधिकतर मिडिल क्लास फैमिली ज्यादा खरीदती है। इस न्यू जनरेशन 5 सीटर कार के ऑटोमेटिक वर्जन पर 38,000 रुपये, मैन्युअल वर्जन पर 33,000 रुपये और CNG वर्जन पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ये सभी डिस्काउंट थर्ड जनरेशन पर मिल रहा है। जबकि हाल ही में Swift का फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया है।
किस महीने बिकी कितनी Swift
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में 11,843, जबकि जनवरी 2024 में 15,370, फरवरी में 13,165, मार्च में 15,728 और अप्रैल में 4,094 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इंजन, माइलेज और कीमत
न्यू Maruti Swift में आपको 1.2 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये आपको 26 kmpl का माइलेज देती है। इस कार के बेस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि जल्द ही फोर्थ जनरेशन CNG वर्जन भी पेश किया जायेगा। ये CNG कार आपको 34 km/kg का माइलेज देगी।
Maruti Swift के फीचर्स
नई Maruti Swift में आपको छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, 6 वेरिएन्ट, 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कलस्टर, टॉप वेरिएन्ट में अलॉय व्हील, मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स दिए गए है।