Range Rover EV : अब जल्द ही लोगों को रेंज रोवर का इलेक्ट्रिकल SUV वर्जन भी देखने को मिलेगा। इस मॉडल को ICE इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड टेक के अलावा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी डिज़ाइन किया गया है।
इसीलिए इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आपको जानकार हैरानी होगी कि लॉन्चिंग से पहले ही 2025 रेंज रोवर इलेक्ट्रिकल का पेंडिंग ऑर्डर 28,000 से ज्यादा है।
कंपनी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV अब तक की सबसे शनदार और रिफाइन रेंज रोवर होगी। इसकी एक झलक भी पेश की गई है जिसमें ये अपनी डिज़ाइन और पावर को बरकरार रखेगी। इसकी टेस्टिंग आर्कटिक और मिडिल ईस्ट के रेगिस्तान में हो रही है।
कैसा होगा इंटीरियर
कंपनी इसके शानदार कैबिन को नए डिज़ाइन के साथ ICE डेरिवेटिवस पर देखी गई वॉटर वेंडिग, टॉइंग और ऑल टेरेन टेक्नोलॉजी के साथ बनाई गई है। ये इलेक्ट्रिक रेंज रोवर 800-वोल्ट आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।