Bajaj Platina 110 : अगर आप नई Bike खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है Bajaj की यह नई बाइक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और इसके इंजन की पावर भी काफी ज्यादा है अगर आप भी यह बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
Bajaj Platina 110 के फीचर्स
Bajaj Platina 110 बाइक में लॉन्ग क्विल्टेड सीट, चौड़ा पिलियन फुटरेस्ट, Tubeless टायर, Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Halogen हेडलाइट, LED डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Platina 110 की पावर और माइलेज
Bajaj Platina 110 के इंजन की पावर 8.6 PS है और यह 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 70 Km/Litre है।
Bajaj Platina 110 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.70,854 – 80,275 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 115.45 CC है।