2024 Maruti Swift Loan : मारुति सुजुकी नई स्विफ्ट का फोर्थ जनरेशन वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है और यह लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसमें कई सारे शानदार फीचर्स और डिजाइन दी गई है। अगर आप भी नई Maruti Swift को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कम डाउन पेमेंट देकर इसे EMI पर ले सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स के साथ में इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सब कुछ।
कैसा है इंजन
नई Swift में आपको Z12E इंजन दिया गया है, जो 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से 24.8kmpl-25.75kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है, जो 82 bhp की पावर और 112 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
क्या मिलेंगे फीचर्स
नई Maruti Suzuki Swift में पहले से बड़ा 9 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया HVAC स्विचगियर और 4.2-इंच डिजिटल MID, नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, नए डिजाइन के सेंट्रल एयर-कॉन वेंट और अपडेटेड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD और ESC, 6 एयरबैग और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स दिए गए है।
कीमत और फाइनेंस
अगर आप नई Maruti Swift के बेस वेरिएन्ट LXI MT को खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये है और ऑन रोड़ प्राइस 7,31,069 रुपये है। अगर आप फाइनेंस पर इसे खरीदते है तो 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद बाकी रकम 6.31 लाख रुपये के लिए फाइनेंस लेना होगा। इस लोन को पूरा करने के लिए आपको 5 साल के लिए सालाना 9.8 फीसदी ब्याज दर से हर महीने 13,346 रुपये की EMI देनी होगी।