Hero Xtreme 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 : आजकल टू व्हीलर में 150-160 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स का क्रेज बहुत ज्यादा है। वे स्पोर्ट्स बाइक्स जैसा प्रदर्शन नहीं करती है लेकिन ये सुस्त भी नहीं है। इन बाइक्स को अधिकतर नए लोग खरीदते है, ख़ासकर युवा जो स्पोर्टी लुक पसंद करते है।
इस सेगमेंट में कई सारी बाइक्स उपलब्ध है जिनमें हाल ही में Hero Xtreme 160 4V भी है जो दिखने में तो शानदार है ही, साथ में बढ़िया परफॉरमेंस भी देती है। इसकी टक्कर Bajaj Pulsar N160 से होती है। आज हम इन दोनों के बीच की तुलना करने जा रहे है और बताने वाले है कि आपके लिए कौनसी बेस्ट होगी?
क्या है दोनों के फीचर्स
दोनों मोटरसाइकिलें एलईडी हेडलैंप पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। जबकि Xtreme में डिजिटल कंसोल उन्नत श्रेणी का है जिसमें दो मोड़ के साथ ड्रैग टाइमर फंक्शन जोड़ा गया है। जो 0-60 किमी प्रति घंटे की गति और क्वार्टर-मील टाइमिंग दोनों को रिकॉर्ड करता है। दूसरी ओर, Pulsar N160 टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है।
कैसा है पावरट्रेन
इन दोनों मोटरसाइकिल का इंजन एक जैसा ही है, लेकिन Xtreme 160R 4V पल्सर N160 की तुलना में थोड़ा अधिक शक्ति उत्पन्न करता है, क्योंकि इसमें 4-वाल्व सिलेंडर हेड है जबकि बाद वाले में 2-वाल्व यूनिट है। इन दोनों का पीक टॉर्क लगभग समान है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
कितनी है कीमत
Hero Xtreme 160R 4V में आपको दो वेरिएन्ट मिलते है। इसमें स्टैंडर्ड की कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और केवलर ब्राउन की कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है। तो वहीं Bajaj Pulsar N160 के स्टैंडर्ड वेरिएन्ट की कीमत 1.34 लाख रुपये और कनेक्टेड ट्रिम की कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है।