यहां Electric Vehicle खरीदने पर मिल रही 100% टैक्स छूट, खुशी से झूम उठे लोग…

Electric Vehicle : अगर आप भी हाल ही में नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है. जी हां…सही सुन रहे हैं आप! दरअसल, तेलंगाना सरकार ने Electric Vehicle पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में 100% छूट का ऐलान कर दिया है. अब जो भी Electric Vehicle खरीददार होंगे वो EV को मुफ्त में खरीद और रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

बता दें कि तेलंगाना सरकार की यह शानदार नीति 18 नवंबर, 2024 से लागू हो चुकी है. इधर, तेलंगाना के परिवहन मंत्री ने कहा कि यह नई रणनीति राज्य प्रदूषण मुक्त बनाने का एक हिस्सा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के इस कदम से राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने इसमें EV टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर, टैक्सी, निजी कारों, थ्री-सीटर ऑटो रिक्शा जैसे यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स पंजीकरण शुल्क से 100% छूट दी है. इतना ही नहीं इसमें थ्री-व्हीलर माल वाहन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया गया हैं.